बॉयफ्रेंड किसी और से शादी न कर सके , गर्लफ्रेंड ने चौकाने वाला काम , हुई गिरफ्तार…

विकासपुरी इलाके में युवक पर तेजाब डालने के मामले में पुलिस ने उसकी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने खुलासा किया है कि युवक उससे ब्रेकअप करना चाहता था।

 

शादी

 

इससे नाराज होकर उसने घटना को अंजाम दिया, ताकि उसका खराब चेहरा देख कोई अन्य लड़की उससे शादी न कर सके।लेकिन घटना के दिन वह पीड़ित के साथ स्कूटी पर मौजूद थी और खुद भी तेजाब से मामूली रूप से झुलस गई थी। युवती ने एक बाइक पर सवार युवकों पर तेजाब डालने का आरोप लगाया था।

बढ़ाना है मान-सम्मान और प्रतिष्ठा तो ये उपाय करेंगे आपकी मदद, मिलेगी सफलता

वहीं पुलिस का कहना हैं की  11 जून की शाम चार बजे विकासपुरी पुलिस को सूचना मिली कि स्कूटी सवार युवक और युवती पर किसी ने तेजाब डाल दिया है। युवक गंभीर रूप से घायल था जबकि युवती मामूली झुलसी थी।
वहीं दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से युवक को राममनोहर लोहिया अस्पताल में रेफर कर दिया। जांच में पता चला कि 24 वर्षीय युवक मोहन गार्डन इलाके में रहता है। उसकी 19 साल की एक युवती से दोस्ती थी।
जहां घटना के समय वह युवती को अलीपुर में परीक्षा दिलाकर स्कूटी से आ रहा था। विकास नगर नाला के पास किसी ने उन पर तेजाब डाल दिया। पुलिस ने युवती ने पूछताछ की तो उसने बताया कि बाइक सवार युवकों ने तेजाब डाला है। पुलिस ने उसके बताए रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की, लेकिन कोई भी युवक उनका पीछा करते नहीं दिखा।

दरअसल पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की तो उसने बताया कि घटना से पहले युवती ने उसे हेलमेट हटाने के लिए कहा था और जैसे ही उसने हेलमेट हटाया किसी ने उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया। पुलिस को युवती पर शक गहरा गया।

जहां कड़ाई से पूछताछ की तो उसने  अपना गुनाह कबूल कर लिया। युवती ने बताया कि तीन साल से उसके युवक से संबंध थे। वह उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन युवक उससे ब्रेकअप करना चाहता था। इसलिए उसने यह सोचकर उसके चेहरे को बर्बाद करने की ठानी कि चेहरा खराब होने पर कोई लड़की उससे शादी नहीं करेगी। घटना के दिन ही उसने साइकिल वाले से तेजाब की बोतल खरीदी थी।

LIVE TV