सामने आया तेवतिया पर हमले का उत्तराखंड कनेक्शन
गाजियाबाद। बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया पर हमले का उत्तराखंड कनेक्शन सामने आया है। हमले में इस्तेमाल की गयी फॉर्च्यूनर गाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस गाड़ी पर उत्तराखंड का नम्बर दर्ज है।
बृजपाल तेवतिया पर हमले में इस्तेमाल की गई गाड़ी पर उत्तराखंड का नम्बर
फॉर्च्यूनर गाड़ी पर जो नम्बर दर्ज है वह असल में स्विफ्ट डिजायर का नम्बर है, जो हरिद्वार के काश्वी इंडस्ट्रीज की बतायी जा रही है। इस कार पर पंजाब नेशनल बैंक से लोन भी कराया गया है।
यह भी पढ़ें : …तो मुखबिरी के शक में हुआ तेवतिया पर हमला !
वहीं फॉर्च्यूनर के चेचिस नम्बर से इसके असली मालिक का पता चल गया है। यह गाड़ी हाइड्रोबाथ राम्को मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम दर्ज है। इसके कागजातों में गुड़गांव के लक्ष्मण विहार फेज-2 का पता दिया गया है, जिसका रजिस्ट्रेशन वर्ष 2009 में हुआ था।
अब पुलिस की जांच इस उत्तराखंड कनेक्शन की ओर भी मुड़ गई है। पुलिस की एक टीम हरिद्वार के लिए रवाना हो चुकी है।
असलहों के हिसाब से मोडिफाई कराई गयी कार
अपराधियों ने पुलिस द्वारा बरामद की गई फॉर्च्यूनर गाड़ी को बाकायदा असलहों के हिसाब से मोडिफाइड कराया था। इस गाड़ी में असलहों को छुपाने के लिए जगह बनाई गयी है। गाड़ी के मोडिफिकेशन से पता चलता है कि अपराधी तेवतिया पर हमले की साजिश कई महीनों से कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : मोदी सबसे कमजोर पीएम, नीतीश न होते तो जल उठता यूपी