बदलते वक्त के साथ रहिए ट्रेंडी, अपनाएं वो बूट्स जिसमें दिखे सुपर से भी ऊपर
मौसम बदलने के साथ लोगों का पहनावा भी बदलता है। गर्म-सर्द मौसम लोगों के पहनावे के चुनाव को प्रभावित करता है। लोग जहा गर्मियों में हल्के रंग के पतले कपड़े पसंद करते हैं तो वहीं सर्दी आते-आते लोग गहरे रंग के मोटे वस्त्रों की ओर रुख करते हैं। ऐसे में सर्दियों में खासकर कपड़े विक्रेता लोगों की पसंद-नापसंद का विशेष ख्याल रखते हैं और चलन अनुसार कपड़े बिक्री के लिए लेकर आते हैं। विंटर सीज़न में वेस्टर्न ड्रेसेज़ पर बूट्स अच्छे लगते हैं। हर मौके पर लॉन्ग बूट्स को ट्राई किया जा सकता है। आजकल काउबॉय, नी-हाई, एनिमल प्रिंट, विक्टोरियन लेस-अप, 80 की ब्यूटीज़, कॉम्बैट और हाई शाइन बूट्स की डिमांड ज़ोरों पर है।
आज के दौर में पुरुष व महिलाएं दोनों का ही फैशन के प्रति लगाव है खास कर महिलाओं में फैशन के प्रति अधिक रुचि है और दुकानदार भी अपने इन महिला ग्राहकों का भरपूर ध्यान रखते हैं। वह नए फैशन के चलन के प्रति जागरूक रहते हैं और लोगों की लगातार बदलती रुचि पर नजर रखते हैं। महिलाएं व युवतियों उन कपड़ों को तवज्जों देती हैं जो गर्म हों और फैशनेबल भी हों।
भूकंप आते ही इस जगह जमीन से निकलने लगता है सोना, सबको रहता है इन्तजार…
एंकल बूट्स : पहली बार बूट्स खरीद रही हैं तो शुरुआत एंकल लेंथ बूट्स से करें। इस तरह के बूट्स हाई हील और फ्लैट दोनों तरह के स्टाइल में मिलते हैं। हाई हील बूट्स जहां आपको गर्ली लुक देंगे तो वहीं फ्लैट स्टाइल बूट्स रफ एंड टफ दिखाएंगे।
मिड काफ बूट्स : टोंड बॉडी पर मिड काफ बूट्स अच्छे लगेंगे। खासतौर पर ये शॉर्ट ड्रेसेज़ के लिए हैं।
लॉन्ग बूट्स : वेस्टर्न ड्रेसेज़ पर लॉन्ग बूट्स अच्छे दिखते हैं। कॉलेज गोइंग हों या किसी पार्टी में वेस्टर्न पहनना है तो बूट्स पहनें। यह कंफर्टेबल होते हैं। इनमें बटन, एंब्रॉयडरी और लेस का प्रयोग दिखेगा, जो स्टाइलिश के साथ आपको कॉन्फिडेंट फील कराएगा।
टिप्स : अगर लंबाई कम है तो नी लेंथ की जगह एंकल लेंथ बूट्स खरीदें। लंबी हैं तो हाई हील की जगह नी लेंथ या थाई लेंथ बूट्स लें।