
रिपोर्ट- नीरज श्रीवास्तव/लखनऊ
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने देखने को मिला हैं। जहां रविवार देर रात विवि के गेट नम्बर तीन से तेज रफ्तार अवैध ट्रक अंदर घुस आया वहीं मेस से खाना खाकर परिसर के अंदर सड़क पर टहल रहे सैकड़ों छात्रों के उपर ट्रक तेजी के साथ चढ़ाने की कोशिश की गई लेकिन सक्रियता से सैकडो़ छात्रों की जान जाने से बच गई। वहीं पुलिस पर आरोप छात्रों द्वारा ट्रक परिसर के अंदर रोके जाने पर लखनऊ पुलिस ट्रक ड्राइवर पर कार्रवाई करने की बजाय छात्रों पर दबंगई दिखाई गई हैं।
पूरा मामला राजधानी स्थित अम्बेडकर विश्वविद्यालय का है जहां छात्रों का कहना है कि विवि प्रशासन की लापरवाही से ट्रक परिसर के अंदर घुस आया और सड़क पर टहल रहे छात्रों पर ड्राइवर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की पर छात्रों ने अफरा तफरी में सड़क से नीचे कूद कर जान बचाई है।
वहीं छात्रों ने लखनऊ पुलिस पर आरोप लगाया कि अवैध ट्रक अंदर दौढ़ाते हुए परिसर के अंदर आई जब हम छात्रों ने इसका विरोध किया तो लखनऊ पुलिस दबंगई दिखाई.
चरवाहे पर जंगली भालू ने किया हमला, मुश्किल से बची जान
खुद को विवि का प्रशासन कहा जबकी विश्वविद्यालय का प्रशासन यहाँ का प्राक्टर व अन्य लोग होते है, छात्रों का ये भी कहना है कि हम लोगों ने विवि प्रशासन को ट्रक और ड्राइवर को मिलवाने की बात कहने पर लखनऊ पुलिस धमकी देते हुए कही कि यहां के प्रशासन हम है विवि नहीं ज्यादा बोलोगे तो जेल में बंद कर दूँगा।
वहीं सूचना के काफी देर बाद पहुँची विश्वविद्यालय प्रशासन ने घटना क्रम की जानकरी ली और ट्रक को पुलिस के हवाले करते हुए आशियाना थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई हैं।