
Report-आदर्श त्रिपाठी/Hardoi
देशभर में भारतीय जनता पार्टी के भव्य जीत के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है हरदोई जिले में लोकसभा सीट के दोनों भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीते तो भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी की जीत ने देश से गठबंधन के कोढ़ को समाप्त कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लोकसभा सुरक्षित सीट से भारतीय जनता पार्टी के दोनों प्रत्याशियों ने भारी बहुमत के साथ अपनी जीत दर्ज कराई है भाजपा प्रत्याशियों की जीत घोषित होते ही भाजपा के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखते ही बन रहा था.
लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते नजर आ रहे थे देशभर में हुई भाजपा की भारी जीत पर भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि परिवारवाद और ठग बंधन के खिलाफ यह राष्ट्रवाद की जीत है.
जो गठबंधन या ठग बंधन कोड की तरह उत्तर प्रदेश में अराजकता को फैला रहा था उसको उन्होंने कोढ़ को दूर कर दिया है कोर्ट के ऊपर ऐसा बीजेपी का मरहम लगा जो बी टेक का मरहम होता है वह कोड उत्तर प्रदेश से हरदम के लिए दूर हो गया है और जो सपा के परिवारवाद को लोगों ने तोड़ा उसके लिए मैं विशेष बधाई लोगों को देता हूं।
अपनी सबसे तेज बयानबाजी के लिए मशहूर नरेश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री को चोर कहोगे प्रधानमंत्री को देशद्रोह कहोगे प्रधानमंत्री को थप्पड़ मारने की बात करोगे. प्रधानमंत्री को अगर नीच कहोगे अगर इस तरह के शब्द प्रधानमंत्री के लिए यूज करेंगे तो जनता जरूर जवाब देगी यह हिंदुस्तान की जनता है.