बीजेपी-जेडीयू पर भड़के शरद यादव, कहा- जनता के सामने हिटलर भी नहीं टिका
नई दिल्ली। जेडीयू से बागी हुए शरद यादव ने भाजपा और नीतीश कुमार के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। शरद यादव के साथ राजनीति के कई बड़े दिग्गज भी इस शक्ति प्रदर्शन में उनके साथ खड़े हुए। शरद का कहना है कि भाजपा जिस तरह से झूठ और फरेब के रास्ते पूरे देश में सत्ता काबिज कर रही हैं, इसके दिन बहुत थोड़े हैं। किसी का नाम न लेते हुए पीएम मोदी की तुलना न केवल हिटलर से की, बल्कि उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान और विश्व की जनता जब खड़ी हो ती है तो कोई हिटलर उसे जीत नहीं सकता है।”
‘राहुल आजकल भाषण नहीं देते बल्कि बिलखते हैं’
दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में ‘साझी विरासत बचाओ सम्मेलन’ में शरद यादव ने कहा कि लोगों को ये आशंका थी कि कहीं मैं भी बाकी लोगों की तरह खिसक न जाऊं और मंत्री से संतरी न बन जाऊं।
इस कार्यक्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला समेत कई बड़े दिग्गधज प्रदर्शन में पहुंचे।
कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि जेडीयू के असली नेता शरद यादव ही हैं। इस बीच राहुल गांधी ने अपने भाषण के जरिए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि पीएम मोदी जी ने सत्ता में आने से पहले खूब वादे किए लेकिन आज तक वे पूरे नहीं हुए। उन्होंने खातों में 15 लाख रुपये आने से लेकर वन रैंक वन पेशन का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि अगर देश को बचाना है तो हमें एक साथ मिलकर लड़ना होगा। शरद की मुहिम पर जोर देते हुए राहुल ने कहा कि एक तरफ वे लोग हैं जो देश को लूटना चाहते हैं, दूसरी तरफ वे हैं जो इसे बचाना चाहते हैं। इसलिए आज हम सब लोग एकजुट होकर साम्प्रदायिक शक्तियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव पर दर्ज हुआ देशद्रोह का मुकदमा, किया राष्ट्रगीत का अपमान
राहुल ने भारतीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तिरंगे को सलाम करना इन्होंने सत्ता में आने के बाद सीखा है। साथ ही संघ अपने एजेंडे पर चुनाव नहीं जीत सकता था, लेकिन अब धीरे-धीरे अपने लोगों को सत्ता में घुसाया जा रहा है।
किसानों की हालत का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि किसी न किसी तरीके से करोड़पतियों का कर्ज माफ कर दिया जाता है, लेकिन किसानों की दुर्दशा किसी को नहीं दिखती।
वहीं फारुक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी पर इशारों में हमला बोला और कहा कि वे देश को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक समय था जब हमारी जग अंग्रेजों से थी, लेकिन अब लड़ाई अपनो से है। पाकिस्तानी कहे जाने पर अब्दुल्ला ने खासी नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि आसानी से बंटवारे के समय पाकिस्तान जाया जा सकता था, लेकिन हम नहीं गए। हम पाकिस्तानी या अंग्रेजी मुसलमान नहीं हैं, हम हिंदुस्तानी हैं।
हिंदू-मुसलमान की लड़ाई का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग देश को जोड़ने की बातें करते हैं, लेकिन असल में ये तोड़ रहे हैं।
देखें वीडियो :-