
बीजिंग। चीन के पर्यावरण निरीक्षकों ने बीजिंग के चारों ओर के क्षेत्रों में प्रदूषण नियंत्रण बढ़ा दिया है, क्योंकि यह क्षेत्र नए सिरे से धुंध की चपेट में है। नए दौर का वायु प्रदूषण नियंत्रण तियानजिन, तांगशान, लैंगफांग, पुयांग और अन्यांग शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी होने के साथ ही बीजिंग-तियानजिन-हेबेई क्षेत्रों में तीन अप्रैल से सात अप्रैल तक जारी रहेगा। यह अलर्ट प्रदूषण से संबंधित चार स्तरीय चेतावनी की दूसरी सबसे बड़ी चेतावनी है।
पर्यावरण संरक्षण मंत्रालय ने वायु प्रदूषण से निपटने की नीतियों को सुनिश्चित करने के लिए अपनी वेबसाइट पर कहा कि सात टीमों को बीजिंग और तियानजिन में भेजने के साथ ही पड़ोसी प्रांतों हेबेई और हेनान के शहरों शिजियाझुआंग, तांगशान, बाओदिंग, शिंग्ताई और अन्यांग में भेज दिया गया है।
निरीक्षकों ने तियानजिन और बाओदिंग की कुछ कंपनियों का निरीक्षण करने पर पाया कि वे प्रदूषण कटौती से संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करने में विफल हैं, वहीं बीजिंग में कुछ वाहन कार्बन उत्सर्जन से संबंधित मानकों पर खरे नहीं उतरे।
मंत्रालय ने स्थानीय अधिकारियों से समस्या का समाधान करने का आग्रह किया है।
देश के कई शहरों के अक्सर धुंध की चपेट में आ जाने से चीन पर प्रदूषण से निपटने का दबाव बढ़ता जा रहा है।