बिहार में ट्रेन से मिला कुछ ऐसा जिसे देखकर काँप जाएगी आपकी रूह

छपरा| बिहार के छपरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रेलवे पुलिस ने एक ट्रेन से 50 नरमुंड और कंकाल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। छपरा पुलिस उपाधीक्षक (रेल) मोहम्मद तनवीर ने यहां बताया कि राजकीय रेल पुलिस ने बलिया-सियालदह एक्सप्रेस से एक तस्कर को 50 नरमुंड व कंकाल के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरतार तस्कर की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर निवासी संजय प्रसाद के रूप में की गई है।
बिहार में ट्रेन से 50 नरमुंड
उन्होंने बताया कि तस्कर के पास से दो पहचान पत्र, विभिन्न बैंकों के एटीएम, 2,450 नकद रुपये, भूटानी मुद्रा व अन्य कई सामान बरामद किए गए हैं।
“आईएसएल-5 : एटीके के सामने गोवा की चुनौती’ की अभिनेत्री का जिम वर्कआउट का वीडियो वायरल
अनवर ने बताया कि बरामद 50 नरकंकाल में 16 खोपड़ियां और शरीर के 34 अलग-अलग अंगों के कंकाल के हिस्से हैं। तस्कर ने पूछताछ के दौरान बताया कि नरकंकाल को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से लाया जा रहा था और उसे भूटान के रास्ते चीन ले जाने की योजना थी।
केरल उच्च न्यायालय का दो टूक आदेश, सबरीमाला पर नहीं होगा कोई भी प्रदर्शन
पुलिस तस्कर से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि पूछताछ में कई अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी है।

LIVE TV