बिना बिजली के कभी भी और कहीं भी पाएं ठंडी-ठंडी हवा,कीमत जानकर तुरंत कर लेंगे बुकिंग

Yashasvi Srivastava

आज हम आपको ऐसे फैन के बारे में बताने जा रहे है, जो आपको कभी भी और कहीं भी ठंडी हवा दे सकता हैं। वो भी बिना बिजली के एक बार चार्ज करने के बाद 8घंटे तक हवा देता है।

personal cooling fan Cheaper Than Retail Price> Buy Clothing, Accessories  and lifestyle products for women & men -

मानसून आ चुका है लेकिन अभी भी भीषण गर्मी पड़ रही हैं। गर्मी के वजह से काफी पसीना आता है। चिपचिपी गर्मी में कही जाने का मन नही करता है, लेकिन कुछ जरूरी काम पड़ जाए तो जाना ही पड़ता हैं| छाया हाने पर भी गर्मी कम होने का नाम नही लेती है। एक खास डिवाइस के जरिए आपकी शिकायत दूर हो सकती हैं।

दरअसल, हम आपको ऐसे नेकबैंड फैन्स के बारे में बताने जा रहे है,जिसका यूज़ आप कहीं भी और कभी भी कर सकते है। जो बिना बिजली के चलता है। आजकल मार्केट में बहुत से डिवाइस आए हुए है, जिसका इस्तमाल करके आप ठंडी हवा पा सकते है। इनमे से एक पोर्टेबल फैन्स है, इसमें एक बैटरी होती है, जिससे फैन को घंटों चलाया जा सकता है। फैन को सिर्फ गले पर लटकाना होता है। चेहरे पर फैन्स को एडजेस्ट करने के बाद इसको चलाया जा सकता है। 

ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं

अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर भी पोर्टेबल नेकबैंड फैन्स मिल जाएंगे. फ्लिपकार्ट पर इसकी शुरुआती कीमत 479 रुपये है। यह 200mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है, जो फुल चार्ज करने के बाद 8 घंटे तक काम करती है। फैन में तीन ऑप्शन (लो/मीडियम/हाई) मिलते हैं, जिससे आप फैन की स्पीड कम और ज्यादा कर सकते हैं। USB केबल की मदद से आप इसे चार्ज कर सकते हैं।

LIVE TV