बिग बॉस के घर से बाहर लोकेश ने किया कॉन्ट्रैक्ट को लेकर खुलासा

बिग बॉस के घर से बाहर लोकेश ने किया कॉन्ट्रैक्ट को लेकर खुलासामुंबई : बिग बॉस के घर से इस बार दो कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है. इंडियावालों की तरफ से लोकेश कुमारी शर्मा और सेलिब्रिटीज की ओर से करण मेहरा आउट हुए हैं. घर से बेघर होने के बाद लोकेश ने बिग बॉस से एक बड़ा खुलासा किया है.

लोकेश ने अपने कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी कई बातें बताई हैं.

जैसा कि सभी को मालूम है कि बिग बॉस में आने वाले सेलिब्रिटीज को साइनिंग अमाउंट दिया जाता है. लेकिन इस बार मामला अलग है, क्योंकि सेलिब्रिटीज के साथ इंडियावालों ने भी बिग बॉस में धमाकेदार एंट्री ली है.

खबरों की मानें तो सेलिब्रिटीज को साइनिंग अमाउंट दिया गया है लेकिन इंडियावालों को यह अमाउंट नहीं दिया गया है.

बिग बॉस के हाई पेड कंटेस्टेंट

लेकिन लोकेश ने इस बात को शीशे की तरह साफ़ कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है सभी को पैसे दिए गए हैं. लेकिन इंडियावालों को सेलिब्रिटीज से कम पैसे दिए गए हैं.

लोकेश के मुताबिक, हम सभी सेलिब्रिटीज से कम फेमस हैं और हमारी फैन्स भी उनसे कम है. उन सभी को पूरा भारत जानता है. इस वजह से हमें कम अमाउंट मिला.

खबरों के मुताबिक, वीजे बानी और राहुल देव बिग बॉस के सबसे हाई पेड सेलिब्रिटीज हैं.

हर बार वीकेंड के वार में इंडियावालों के कंटेस्टेंट ही एलिमीनेट होते हैं.

लेकिन पहली बार सेलिब्रिटीज में से करण को बाहर जाना पड़ा.

 

LIVE TV