बिग बॉस 12: करणवीर की पत्नी के बाद अब शोएब ने किया ओपन पोस्ट, इस को कंटेस्टेंट्स दिया करारा जवाब

मुंबई.टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ के वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में बवाल हुआ है और इसकी आंच दोबारा से कंटेस्टेंट्स के घरवालों तक पहुंच गई है। बीती दफा करणवीर बोहरा पर लगातार कटाक्ष होते देख जहां उनकी पत्नी टीजे सिद्धू भावुक हो गईं थी और इसके बाद उन्होंने गुस्से में शो मेकर्स के खिलाफ एक ओपन लेटर लिख डाला था तो ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है।

इस बार ‘वीकेंड का वार’ स्पेशल एपिसोड में जहां दीपिका कक्कड़ रोमिल चौधरी और सृष्टि रोड़े पर भड़क उठीं तो वहीं, उनके पति शोएब इब्राहिम भी सोशल मीडिया का रुख कर बैठे हैं। दीपिका को फेक और फर्जी बताने वालों पर उनके पति शोएब का गुस्सा फूट पड़ा है। शोएब ने बीते दिन दीपिका के रिएक्शन का सपोर्ट करते हुए एक ओपन लेटर लिखा है।

इस लेटर में शोएब ने लिखा है, ‘मैं उन सभी लोगों को बताना चाहता हूं, जिन्हें लगता है कि दीपिका ने ओवर रिएक्ट किया, तो भाइयों और बहनों, एक बात बताओ… क्या इमोशन्स सिर्फ आप लोगों के पास हैं… दूसरों के इमोशन्स नहीं होते… दीपिका अकेली ऐसी कंटेस्टेंट है जिसका सबसे ज्यादा मजाक बनाया गया है उसके इमोशन्स को लेकर, लेकिन एक बार भी उसने कुछ नहीं कहा, न ही किसी से कोई मतभेद रखा लेकिन जब बात है फैमिली की, मेरा मतलब है कि खेल की आड़ में कोई कैसे एक ऐसा सवाल कर सकता है जिससे उसे दुख पहुंचे। कोई पति को भाई से कैसे कंपेयर कर सकता है। वो भी ऐसा भाई जिससे खून का रिश्ता नहीं।

किसी का भी ऐसा रिएक्ट करना जायज है। और जो इसे गलत नहीं समझता तब भाई आप लोगों में ही कोई समस्या है। हमारे यहां हर रिश्ते की एक अलग जगह होती है और एक अलग सम्मान होता है। और ये क्या है भईया या सईंयां। इस लाइन को बोलने से किसी के भी दिमाग में क्या आता है और क्या इरादा होता है ये आप सब जानते हैं मुझे बताने की जरुरत नहीं।’

बता दें कि बीते दिन ‘वीकेंड का वार’ स्पेशल एपिसोड में फराह खान के सामने रोमिल और सृष्टि ने एक एक्ट किया था जहां पर उन्होंने दीपिका का मजाक बनाते हुए श्रीसंथ और उनके पति पर कटाक्ष करते हुए कहा था, ‘सइयां मेरे तन मन में है और भइया मेरे धन धन में है।’ इस एक्ट के बाद दीपिका ने भले ही कुछ नहीं कहा था लेकिन शो खत्म होने के बाद देर रात वो रोमिल और सृष्टि पर बिफर पड़ी थीं।

LIVE TV