देवभूमि को मोदी की सौगात, ‘पुराने’ रंग रूप में आए नजर

केदारनाथ में मोदीदेहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ में हैं। यहां उन्होंने करीब 20 मिनट पूजा की। बाबा केदार का आशीर्वाद लेने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला जारी रखा। साथ ही अपनी सरकार और योजनाओं का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह महीने में दूसरी बार केदारनाथ में हैं।

केदारनाथ में मोदी ने 5 योजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत जय-जय केदार के उद्घोष से की। उन्होंने गढ़वाली भाषा भी में भाषण दिया।

केदारनाथ में मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए यहां से सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने गुजरात के नव वर्ष की भी बधाई दी।

मोदी ने कहा कि एक समय था कि मैं यहां पर ही रहता था, लेकिन शायद प्रभु की इच्छा नहीं थी कि मैं हमेशा यहां पर ही रहूं। आज एक बार फिर बाबा ने मुझे अपनी शरण में बुलाया है।

यह भी पढ़ें : Movie Review: लेना हो गोलमाल अगेन का मजा तो लॉजिक घर पर छोड़ कर आना 

मोदी ने कहा कि मेरे यहां आने का मकसद था कि लोग पुराने हादसे को भूलकर यहां पर आने की शुरुआत करें। उन्होंने कहा कि इन सभी परियोजनाओं में पर्यावरण के सभी नियमों का ध्यान रखा जाएगा।

पीएम ने बताया कि आज हमने जिन 5 परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। उनके तहत घाटों को सुधारा जाएगा, सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। भव्य और दिव्य वातावरण का निर्माण होगा, पुजारियों के लिए थ्री इन वन घर बनेगा।

पीएम ने कहा कि गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के पैदल ट्रैक को चौड़ा करने का काम भी सरकार करेगी। पीएम ने बताया कि इन योजनाओं के तहत मंदाकिनी और सरस्वती नदी के तट पर घाट बनाए जाएंगे।

मोदी ने कहा कि आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि का भी पुनर्निर्माण भी होगा। उन्होंने कहा कि मैं सभी सरकारों, उद्योग जगत के लोगों से अपील करता हूं कि वो इस काम में साथ आएं।

मोदी ने देहरादून पहुंच कर भी अन्य राज्यों में बीजेपी सरकार का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश ने तो शौचालय का नाम ही बदल दिया। अब वे इसे ‘इज्जत घर’ कहते हैं।

 

 

LIVE TV