बाजार में दिखने लगा GST इफेक्ट, छोटी कार लेने के लिए सबसे अच्छा समय

GSTनई दिल्ली। बाजार में GST का असर नजर आने लगा है। अगर आप नई कार लेना चाहते हैं तो ये आपके लिए सही समय है। मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों के दाम में 3 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया है। गाड़ियां बनानेवाली कंपनियों का कहना है कि जीएसटी रेट्स से पूरे देश में एक समान टैक्स लगेगा, जिससे ‘एक देश एक टैक्स’ की व्यवस्था लागू होगी। मुंबई में रहनेवालों को इसका एक बड़ा फायदा यह होगा कि नई जीएसटी दर में चुंगी भी शामिल हो जाएगी।

कुछ कंपनियां शनिवार से नई कीमतों का ऐलान करने लगेंगी, लेकिन कुछ सोमवार तक चुप्पी साध रखेंगी और तब तक अपने सॉफ्टवेयर और बिलिंग सिस्टम को जीएसटी के अनुरूप अपडेट करेंगी। इसका असर पार्ट्स मुहैया करानेवालों और डीलरों के मार्जिन समेत पूरे मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाइ वैल्यू-चेन पर होगा।

होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर इंडिया के सीनियर वीपी (सेल्स ऐंड मार्केटिंग) वाई एस गुलेरिया ने बताया, ‘डीलरशिप की ओर से शनिवार और रविवार को कोई बिलिंग नहीं होगी और किसी तरह का ट्रांजैक्शन भी नहीं होगा। हालांकि, बुकिंग होती रहेगी।’

बड़ी एसयूवीज और सेडान कारों के दाम में सबसे ज्यादा कटौती होगी, जबकि छोटी कारें भी थोड़ी सस्ती होंगी। मसलन, मर्सिडीज GLS350 SUV की कीमत 3 लाख रुपये घटेगी जबकि ह्यूंदै की पॉप्युलर कार क्रेटा का दाम 40 से 60 हजार रुपये घटने की उम्मीद है। अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई में छोटी कार Grand i10 की 3 से 14 हजार रुपये सस्ती मिल रही है।

ह्यूंदै के एक अधिकारी ने कहा, ‘आखिरी कीमत तय करने पर अब भी माथापच्ची हो रही है, लेकिन हम ग्राहकों को भरोसा दिला चुके हैं कि अगर उन्होंने जीएसटी से पहले भी गाड़ियां खरीदीं तो जीएसटी के बाद दाम घटने पर पैसे वापस होंगे। इसलिए, ग्राहक के फायदे में जो भी होगा, उन्हें दिया जाएगा।’

 

LIVE TV