
जम्मू। जम्मू के वेयरहाउस क्षेत्र में बस स्टैंड पर लगी भीषण आग में पांच बस जलकर पूरी तरह खाक हो गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस ने बताया कि इस घटना में पांच बस पूरी तरह जल कर राख हो गई हैं।
पुलिस प्रभारी कुणाल जामवाल ने मीडिया को बताया कि’ आग की जानकारी मिलने के तुंरत बाद बस स्टैंड से लगभग 25 बसों को स्थानांतरित कर दिया गया है। इस आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग को देर रात तक पसीना बहाना पड़ा था। फिलहाल घटनास्थल को पूरी तरह खाली करा लिया गया है।’
बता दें कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है।