बवासीर को जड़ से मिटा देंगे ये आयुर्वेदिक नुस्खे

बवासीरबवासीर दो तरह के होती हैं अंदरूनी और बाहरी. अंदरूनी बवासीर में मस्से दिखाई नही देते पर बाहरी में मस्से गुदा की ओर से बाहर निकले होते है. इस रोग में मल त्यागते समय दर्द के साथ खून भी निकलता है. इसके अलावा मस्से सूज कर मोटे हो जाते है और वे काफी दर्द भरे होते हैं.

इस रोग से पीड़ित व्यक्ति बहुत तड़पता है. इसलिए आज हम आपको बवासीर से छुटकारा दिलाने वाले कुछ घरेलु उपाय बताते है. अगर आपके आस-पास कोई इस रोग से ग्रस्त व्यक्ति हो तो बिना हिचक आप उसे ये अपाय बता सकते हैं.

  • बवासीर में छाछ अमृत के समान है. रोजाना छाछ में सेंधा नमक मिलाकर इसका सेवन करें जल्द फायदा होगा.
  • खूनी बवासीर में नींबू बहुत ही लाभदायक होता है. नींबू को चीर कर उस पर चार ग्राम कत्था पीसकर छिड़क दें. कुछ देर सुखाने के बाद उसे चूस ले. यह प्रयोग पांच दिन तक करें.
  • एक चम्मच आंवले का चूर्ण सुबह शाम शहद के साथ लेने पर बवासीर में लाभ मिलता है. साथ ही इससे पेट के अन्य रोग भी खत्म हो जाते हैं.
  • सुबह शाम को बकरी का दूध पीने से बवासीर से खून आना बन्द हो जाता है.
  • प्याज के छोटे छोटे टुकडे कर उसे सुखा ले. सूखने के बाद उनको 10 ग्राम घी में तलकर, 1 ग्राम तिल और 20 ग्राम मिश्री मिलाकर कुछ दिन खाए. बवासीर का नाश हो जाएगा.
LIVE TV