बड़ा खुलासाः हत्या कर ट्रक लूटने वाले 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट- नफ़ीस अली

मैनपुरीं- यूपी के मैनपुरीं में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने बाले 4 शातिर लुटेरो को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशो ने 4 तारीख को थानां करहल क्षेत्र में ट्रक चालक की निर्मम हत्या कर 25 टन गेँहू से भरा ट्रक लूट लिया था।

इस पूरी घटना की पटकथा खुद ट्रक मालिक ने लिखी थी। उसका मकसद फाइनेंस की रकम को पचाना था ओर घटना के वक्त पहचान छुपी रहे इस लिए ट्रक चालक व क्लीनर की हत्या करना उनके प्लान का हिस्सा।

जमीनी विवाद से पीड़ित दंपति ने डीएम कार्यालय के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, जानें पूरा मामला

परंतु गनीमत रही कि घटना के बाद क्लीनर की तो जान बच गयी परंतु चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। इस पूरी घटना को 6 लोगो ने अँजाम दिया था जिसमे से पुलिस के हत्थे 4 बदमाश लग चुके है जबकि 2 की तलाश जारी है। यह पूरी घटना करहल सैफई मार्क पर थानां करहल क्षेत्र की है।

LIVE TV