
कोलकाता। बंगाल के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी बादल दत्ता का शनिवार को निधन हो गया। वह 92 साल के थे। बंगाल क्रिकेट संघ के सदस्यों ने यह जानकारी दी।
अब बांग्लादेश में स्थित सिल्हट जिले में 21 जून, 1924 को जन्मे दत्ता बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज थे।
दत्ता ने 1944 से 1956 के दौरान करियर में 1,459 रन बनाए। उन्होंने 29.77 की औसत से यह रन बनाए, जिसमें उनके नाम चार शतक और पांच अर्धशतक हैं।
पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी दत्ता स्पिन गेंदबाजी भी अच्छी करते थे और उन्होंने अपने करियर में 41 विकेट भी हासिल की। दत्ता ने गेंदबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक मैच में 52 रन देकर पांच विकेट चटका डाले थे।