
नई दिल्ली। फोर्ड की गाड़ियों के अगर आप शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी। फोर्ड ने अपने फीगोप और एस्पायर के स्पोर्ट्स एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। दोनों फीगो और एस्पायर स्पोर्ट्स एडिशन को पेट्रोल और डीजल वर्जन में उतारा गया है। फोर्ड फीगो स्पोर्ट्स एडिशन के पेट्रोल वर्जन की कीमत 6.31 लाख और डीजल वर्जन के दाम 7.21 लाख हैं, वहीं एस्पायर स्पोर्ट्स एडिशन के पेट्रोल ट्रीम के दाम 6.50 लाख रुपए और इसके ऑयल बर्नर की कीमत 7.60 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है।
फोर्ड एस्पायर स्पोर्ट्स एडिशन
इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 1।2 लीटर पेट्रोल और 1।5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इसका पेट्रोल वर्जन 87 bhp और 113 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है वहीं इसका ऑयल बर्नर वर्जन 99 bhp और 215 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। दोनों मोटर में 5 स्पीड मैनेअुल गियरबॉक्स दिया गया है।
फोर्ड फिगो स्पोर्ट्स एडिशन
जाहिर तौर पर दोनों कारें खेल वर्जन होने के बावजूद थोड़ी छोटी हो सकती हैं लेकिन इसमें काफी कॉस्मेटिक अपडेट दिया गया है। इसमें स्मोक्ड आउट हेडलैंप्स दिए गए हैं। दोनों कारों के बर्नर पूरी तरह से नए हैं।
फोर्ड फिगो स्पोर्ट्स एडिशन अलोय व्हील्स
इसमें 15 इंच का नया एलॉय व्हील, ग्लोसी ब्लैक आउटसाइड रियर व्यूह मिरर विद इंटरग्रेटेड टर्न सिंगल लाइट और ब्लैक रूफ दिया गया है। इतना ही नहीं इसके साइड में लिखा हुआ S, रियर स्प्वाइलर और ब्लैक रंग का इंटीरियर इसे स्पोर्टी लुक दे रहा है।