फुटसाल विश्व कप का प्रसारण करेगा सोनी
मुंबई| सोनी पिक्चर्स नेटवर्क (एसपीएन) ने इसी वर्ष कोलंबिया की मेजबानी में होने वाले फुटसाल विश्व कप के प्रसारण अधिकार खरीद लिए।
सोनी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।
मेजबान कोलंबिया और पुर्तगाल के बीच 11 सितंबर को होने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार सुबह 6:25 पर किया जाएगा।
फुटसाल टूर्नामेंट का टेलीकास्ट
सोनी ने इस साल जुलाई में हुए प्रीमियर फुटसाल टूर्नामेंट का भी प्रसारण किया था।
ब्राजील इस विश्व कप में मौजूदा विजेता के तौर पर उतरेगा।