
पेरिस। फ्रांस ने स्टेड दे फ्रांस स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए एक रोमांचक दोस्ताना मैच में इंग्लैंड को 3-2 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच में इंग्लैंड के लिए दोनों गोल हैरा केन के किए। यह इंग्लैंड की टीम का इस सीजन का अंतिम मैच था।
मैच के पहले हाफ के नौवें मिनट में केन ने गोल कर इंग्लैंड का खाता खोला। इसके बाद 22वें मिनट में सैमुएल उमीती ने फ्रांस के लिए गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर किया।
फिर दहला कश्मीर, 6 घंटे के भीतर 6 आतंकी हमले, रेड अलर्ट घोषित
दिजिबरिल सिदिबे ने 43वें मिनट में दूसरा गोल दागकर फ्रांस को इंग्लैंड पर 2-1 से बढ़त दी। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखा गया।
सेल्स टैक्स ऑफिस की पांचवी मंजिल पर लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर
केन ने 48वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल दागकर इंग्लैंड का स्कोर 2-2 से बराबर किया। इसके बाद दोनों टीमें बढ़त के लिए संघर्ष करती रहीं। हालांकि, फ्रांस को 78वें मिनट में सफलता हाथ लगी। ओस्माने डेम्बेले ने गोल कर फ्रांस को इस मैच में जीत दिलाई।