फिक्स हुई मौनी रॉय की शादी की डेट, गोवा में BF संग लेंगी सात फेरे!

बॉलीवुड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो अभिनेत्री मौनी रॉय 27 जनवरी को अपने ब्वॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से शादी करने वाली हैं।

ABP न्यूज के मुताबिक, मौनी रॉय की शादी की तैयारियां भी पूरी हो गई हैं। वेन्यू से लेकर मेहमानों की लिस्ट तक, सब कुछ फाइनल हो चुका है। अब बस शहनाई बजने का इंतजार है।एक्ट्रेस की कज़िन विद्युत रॉयसरकर ने एक इंटरव्यू में ये बताया था मौनी साल 2022 में शादी करेंगी।

बताया जा रहा था कि एक्ट्रेस दुबई में शादी करेंगी जहां उनके होने वाले पति सूरज रहते हैं, लेकिन नई जानकारी के मुताबिक प्लान में बदलाव आ गया है, अब एक्ट्रेस की शादी गोवा में होगी।

बता दें कि साल 2021 में मार्च में ये खबर आई थी कि मौनी रॉय की मम्मी सूरज नांबियार के पैरंट्स से मिलीं हैं। कहा जा रहा था ये मुलाकात एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के घर पर हुई थी जिसमें मौनी रॉय के भाई भी मौजूद थे। मंदिरा बेदी और मौनी काफी अच्छी फ्रेंड हैं । दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता हैं।

LIVE TV