फसल को लेकर हुआ विवाद, बना वृद्ध दम्पत्ति की हत्या का कारण
रिपोर्ट – अनुज कौशिक
जालौन: कालपी में देर शाम को खेत पर रखवारी कर रहे बुजुर्ग दम्पत्ति की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे पुलिस को खुली चुनौती देकर भाग गये।
हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचा और बुजुर्ग दम्पत्ति को लेकर अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मामला कालपी कोतवाली के ग्राम कुरहना का है। जहाँ 65 वर्षीय जगराम अपनी 60 वर्षीय पत्नी कम्मो के साथ अपने खेत पर फसल की कटाई के लिये गए हुए थे। उसी दौरान आधा दर्जन दबंग खेत पर पहुंचे और उन्होंने अचानक वृद्ध पति-पत्नी पर हमला बोल दिया और दोनों के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।
जिससे दोनों लोग घायल होकर गिर गये। इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर बेखौफ होकर वहां से भाग गये। इस घटना को बुजुर्ग दम्पत्ति के पुत्र व बहू ने देखा वह मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में यूपी 100 को सूचना दी।
ये कंपनी दे रही है 50 रूपये में खुद का बिज़नेस शुरू करने का मौका, आप भी जान लें तरीका
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दम्पत्ति को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराया। लेकिन तब तक दोनो की मौत हो चुकी थी। इस वीभत्स घटना को देखकर दोनों का हाल बेहाल हो गया।
घटना के बारे में मृतक दम्पत्ति के पुत्र और बहू ने बताया कि हत्या करने वाले उसी के परिवार के है। जिसमें शिवशंकर, रामस्वरूप, कामता और शिवशंकर के दो लड़के शामिल थे।
उन्होंने बताया कि किसी से कोई विवाद नहीं था विवाद दूसरे से चल रहा था। वही इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और पुलिस का कोई भी अधिकारी इस मामले में नहीं बोल रहा है।