फर्रुखाबाद में सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट- दिलीप कटियार/FARRUKHABAD

फर्रुखाबाद में डायल 100 में तैनात सिपाही की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई बताया जा रहा है. सिपाही बीते कई दिनों से बीमार था.

कल दिनांक 09/08/2019 को पीआरवी2656 पर तैनात हेड कांस्टेबल 247 जयकरण सिंह थाना परिसर में अपने आवास पर शाम की ड्यूटी को खत्म करके सो रहे थे.

सिपाही की मौत

आप सुबह 8:30 बजे अगली स्विफ्ट के एक कर्मी जब उनको जगाने गए तो वह मृत अवस्था में कमरे के भीतर मिले पास में ही उनके खून की उल्टी भी पड़ी मिली.

मृत सिपाही जिला औरैया के गांव हैदरपुर के निवासी थे बताया जा रहा है मैं काफी समय से बीमार थे.

दिल की बिमारी वालों के लिए कैसे राजमा बनेगा वरदान, पढ़िए इस खबर में…

आज सुबह जब सिपाही अगली स्विफ्ट के लिए उनको जगाने गए तब एक कमरे में ही बेड के ऊपर मृत अवस्था में पाए गए हैं.

आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कहा है कि परिवार के लोगों को सूचित कर दिया गया है पंचायत नामा और पोस्टमार्टम की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

LIVE TV