प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार से कोरोना पर पूछा सवाल, बोलीं- बूटों तले कुचलिए मत…

कांग्रेस पार्टी महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने शनिवार को एक बार फिर उत्तर प्रदेश की योगी सराकर और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने तरफ जहां मोदी सरकार से कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों पर निशाना साथा, तो दूसरी तरफ उन्होंने योगी सरकार पर UP-TET मामले पर हमला बोला है।

Congress leader Priyanka Gandhi slams UP govt over law and order situation  - The Economic Times

प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा, भाजपा सरकार ने अब तक न तो कोरोना से हुई मौतों के सही आंकड़े जारी किए हैं और न ही मृतकों के परिजनों को किसी तरह का मुआवजा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करोड़ों भारतीयों की पीड़ा और संवेदना को संवेदनहीनता के बूटों तले कुचलिए मत। मृतकों के परिजनों को मुआवजा दीजिए।

वहीं, योगी सरकार को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा, UP TET घोटाले में दाल में कुछ काला ही नहीं, पूरी दाल ही काली है। पेपर छापने का ठेका देने से लेकर, परीक्षा के प्रबंधन तक: हर कदम पर भ्रष्टाचार किया गया। उत्तर प्रदेस सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट और युवा विरोधी है।

LIVE TV