प्रयागराज के अस्पताल में बड़ी लापरवाही, प्लेटलेट्स की जगह चढ़ाया जूस…. मरीज की मौत
शकुन्तला
प्रदेश में बढ़ते डेंगू के मरीजों और उससे होने वाली खबरों के बिच प्रागराज के एक हॉस्पिटल में मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढा दिया गया जिससे मरीज की मौत हो गयी। इस खबर के फैलने के बाद हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में डेंगू के एक मरीज की मौत हो गयी जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल पर ये आरोप लगाया की उन्होंने मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ा दिया जिससे मरीज की मौत हो गयी। परिजनों ने कहा की मरीज को डेंगू होने से उसकी प्लेटलेट्स काफी कम हो गयी थी जिसके चलते उन्होंने मरीज को प्रयागराज के झलवा में स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। जहां प्लेटलेट्स चढ़ने के बाद मरीज की हालत और खराब हो गयी आनन-फानन में परिजन मरीज को दूसरे अस्पताल ले गये जहां उसकी मौत हो गयी।
मरीज के परिजनों ने पूरे मामले का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद कुछ ही देर में वीडियो तेजी से वायरल हो गया। जब वायरल वीडियो की जानकारी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को मिली तो उन्होंने ट्विटर पर पूरी घटना की जाँच की बात कही। जिसके बाद जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया। सीएमओ ने जाँच में अस्पताल को लापरवाही का दोषी पाया जिसके बाद ग्लोबल हॉस्पिटल सील कर दिया गया।