पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कुमार विश्वास ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर साधा निशाना, कही यह बड़ी बात

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातर बढ़ती जा रही है। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बयान दिया कि सरकार का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है। सीतारमण के इस पर मशहूर कवि कुमार विश्वास ने पलटवार करते हुए एक वीडियो साझा किया है, जिसमें कुमार विश्वास ने लिखा है, ‘ईश्वरीय कृपा अर्थात ऐक्ट ऑफ गॉड।’

आपको बता दें कि, निर्मला सीतारमण ने ईंधन की बढ़ती कीमतों पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा था कि, इस मामले में सरकार कुछ नहीं कर सकती है। उनका कहना था कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें ऑइल मार्केटिंग कंपनियां तय करती हैं। इससे सरकार का कुछ लेना-देना नहीं है।

उन्होंने कहा था कि ‘यह अफसोसनाक मुद्दा है और कीमतें में कमी के अलावा कोई भी जवाब लोगों को संतुष्ट नहीं कर सकता। केंद्र और राज्य दोनों को उपभोक्ताओं के लिए उचित स्तर पर खुदरा ईंधन मूल्य में कमी लाने के लिए बात करनी चाहिए।’

वहीं चेन्नई में वित्त मंत्री ने कहा था कि, ओपेक देशों ने उत्पादन का जो अनुमान लगाया था, वह भी नीचे आने की संभावना है जो फिर से चिंता बढ़ा रहा है। तेल के दाम पर सरकार का नियंत्रण नहीं है। इसे तकनीकी तौर पर मुक्त कर दिया गया है तेल कंपनियां कच्चा तेल आयात करती हैं , रिफाइन करती हैं और बेचती हैं।

LIVE TV