पूर्व विधायक के बेटों के उत्पीड़न से परेशान होकर, की खुदकुशी

उत्तर प्रदेश के एक पूर्व विधायक के बेटों के उत्पीड़न से तंग आ कर 32 साल के एक व्यक्ति ने कथित रूप से ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुजफ्फरनगर के पूर्व विधायक विष्णु स्वरूप के बेटों संजय स्वरूप बंसल और आशुतोष बंसल (पेशे से सुनहार) ने राजेश सिंह का उत्पीड़न किया था जिससे आजिज़ आकर बुधवार की शाम को सिंह ने अपनी जान दे दी।

उन्होंने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर दोनों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्राथमिकी के मुताबिक, सिंह ने किराये पर दुकान लेने के लिए आरोपियों को सात लाख रुपये का अग्रिम भुगतान किया था, लेकिन सिंह को दुकान का कब्जा नहीं दिया गया।

डब्ल्यूआर-वी का नया मॉडल बाजार लांच, देखें कीमत और खासियत

पुलिस को संदेह है कि सिंह इस मामले को लेकर तनाव में था जिस की वजह से उसने अपनी जान देने का कदम उठाया।

LIVE TV