
रिपोर्ट – अश्वनी बाजपेई
औरैया : यूपी के औरैया जनपद में आज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है | जिसमें वर्ष 2017 में लूटपाट के मामले में वांछित लुटेरे को, जिस पर 20 हजार का इनाम था, पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की |
यूपी के औरैया जनपद में फफूंद थाना क्षेत्र के कान्हो पुल पर वर्ष 2017 में लूट का एक मामला थाने में 3 लोगों के खिलाफ़ दर्ज हुआ था | जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पूर्व में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था |
बाराबंकी शराब कांड के मामले पर सरकार का फैसला, मृतक के परिवार को मिलेगा आर्थिक सहयोग
और आज पकड़े गए शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है | पकड़ा गया शातिर लुटेरा जिसका नाम भगवंत निवासी जनपद इटावा का है इस पर पूर्व में कई जनपदों में 307 समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं |
इस पर 20 हजार का इनाम भी रखा गया था | थाना फफूंद पुलिस ने इस शातिर लुटेरे को पाता स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया था |