मित्र के निधन पर प्रधानमंत्री ने जताया दुख
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुराने दोस्त डॉ प्रफुल्ल भाई जोशी का बुधवार शाम निधन हो गया। डॉ प्रफुल्ल ने बुधवार को ही प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। इसके चंद घंटों बाद ही डॉ प्रफुल्ल का निधन हो गया। वह लम्बे अरसे से बीमार थे।
डॉ प्रफुल्ल भाई जोशी हार्ट के मरीज थे। डॉ प्रफुल्ल के साथ उनका परिवार भी राजकोट से पीएम मोदी से मिलने आया था।मुलाकात के बात दिल्ली में ही उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक हार्ट अटैक की वजह से डॉ प्रफुल्ल की मौत हुई।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने दी जानकारी
दोस्त के निधन की सूचना पीएम मोदी ने स्वयं ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा ‘राजकोट के पुराने साथी डॉ प्रफुल्ल भाई परिवार सहित आज मुझे मिलने आए। परिवारजनों के साथ पुरानी यादें ताजा हुईं।’
कुछ देर बाद ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने दूसरा ट्वीट किया जिसमें उन्होने लिखा था कि ‘कभी-कभी अपार आनंद, अपार दु:ख में कैसे परिवर्तित हो जाता है, इसका अनुभव मैंने आज किया, मेरी डॉ प्रफुल्ल से शाम पांच बजे मुलाक़ात हुई और उसके कुछ देर बाद उन्होने अपना शरीर त्याग दिया।’
कभी-कभी अपार आनंद, अपार दु:ख में कैसे परिवर्तित हो जाता है, इसका अनुभव मैंने आज किया।
— Narendra Modi (@narendramodi) July 13, 2016
इसके बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा मोदी ने ट्वीट करके कहा कि ‘इश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे और शोक संतृप्त परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दे।’
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक संतृप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे।
— Narendra Modi (@narendramodi) July 13, 2016