
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने पीएचडी में एडमिशन के लिए उन कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं जिन्हे प्रवेश परीक्षा से छूट मिली है। 10 जून को आवेदन करने की अंतिम तिथि है। पीएचडी में एडमिशन के लिए जेआरएफ, नेट पास, आर्मी मैन व प्रशासनिक अधिकारियों को प्रवेश परीक्षा से छूट मिली है।
पीएचडी में एडमिशन का नाेटिफिकेशन जारी
विवि की ओर से एडमिशन से सम्बंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। आवेदन डिप्टी रजिस्ट्रार शोध पंजीयन के पास मांगे गये हैं।
आवेदनकर्ताओं को अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी, प्रवेश परीक्षा से छूट के प्रमाण पत्र की फोटो कापी स्पीड पोस्ट से विवि भेजनी होगी।
बता दें कि विवि ने नौ मई को 32 विषयों में पीएचडी एंट्रेंस आयोजित किया था, जिसमें सात हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। उत्तर कुंजी (आंसर की ) जारी करने के बाद विवि आपत्ति ले चुका है। जल्दी ही परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।
सीटों की संख्या पर असमंजस
पीएचडी में कितनी सीटें है, इसको लेकर असमंजस बरकरार है। जबकि विश्वविद्यालय एडमीशन के लिए प्रवेश परीक्षा भी करा चुका है और अब छूट वाले कैंडीडेट्स से भी आवेदन मांगे हैं। प्रवेश परीक्षा से पूर्व जारी नोटिफिकेशन में संभावित सीटों की संख्या दी गयी थी।
हालांकि नोटिफिकेशन जारी होने से लेकर अब तक कार्य परिषद की दो बैठकें हो चुकीं हैं, लेकिन सीटों की संख्या का निर्धारण नहीं हो सका। विवि अब नये सिरे से खाली सीटों की संख्या निकालेगा।
एंट्रेंस वाले कैंडीडेट और छूट वाले कैंडीडेट में सीट आवंटन को लेकर नियम तय होना है। पीएचडी एंट्रेंस से जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलो), नेट (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) पास, आर्मी मैन को पहले से छूट मिली हुई थी। प्रशासनिक अधिकारियों को छूट पहली बार मिल रही है।