REPORT-SANDEEP
आज़मगढ़। आज़मगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। डायल 112 पर पीड़िता ने फोन कर सूचना दी तो मौके पर पहुची पुलिस ने आरोपी पिता क्षेत्र के शाही पुलिया से गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि रानी सराय थाना क्षेत्र के रहने वाली एक लड़की ने 12 फरवरी को डायल 112 पर फोन कर सूचना दी कि उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को महिला अभिरक्षा में लेकर थाने लाई और तहरीर ली। उधर आरोपी के पिता घर छोड़कर फरार हो गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे क्षेत्र के शाही पुलिया से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह कहीं भागने की फिराक में था।