पाकिस्तान ने हाफिज सईद के संगठनों पर लगाया दोबारा प्रतिबंध …
पाकिस्तान की सरकार ने हाफिज सईद के संगठन जमात-उत-दावा और इसकी एक और शाखा फलाह-ए-इंसानियत पर बैन लगा दिया है। पाक पीएम इमरान खान की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया।
गुरुवार को पाकिस्तान की इंटीरियर मिनिस्ट्री के प्रवक्ता ने इस फैसले की जानकारी दी है।
मिनिस्ट्री के प्रवक्ता ने बताया है कि जमात उद दावा और फलाहे इंसानियत को इंटीरियर मिनिस्ट्री ने गैरकानूनी पाया था, जिसके बाद मीटिंग में भी इस बात को रखा गया।
इसके बाद इन पर बैन का फैसला हुआ।
प्रवक्ता ने कहा कि पीएम इमरान खान ने आतंक के मामले में कोई ढील नहीं बरतने की बात कही है।
दो और संगठनों पर भी उनकी मिनिस्ट्री की निगाह होने की बात उन्होंने कही है। बता दें कि हाफिज सईद मुंबई में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है।
जियो ने दिसंबर में 85 लाख ग्राहक जोड़े, एयरटेल वोडाफोन आइडिया के घटे दाम…
सईद के संगठनों पर पहले भी पाक में बैन लगता रहा है। कुछ दिन पहले ही सईद के इन दोनों संगठनों पर बैन हटाया गया था।
हाफिज सईद इन दोनों संगठनों के जरिए सैकड़ों स्कूल, अस्पताल और दूसरी चीजें करता है। हाफिज सईद ने पाकिस्तान के बीते आम चुनाव में पार्टी बनाकर चुनाव भी लड़ा था , हालांकि वो कोई सीट जीतने में कामयाब नहीं हो सका था।