पाक को फिर से सताने लगा भारत के हमले का डर, 16 से 20 के बीच दोबारा कर सकता है हमला
पाकिस्तान बालाकोट में एयर स्ट्राइक के करीब डेढ़ महीने बाद भी भारत के खौफ से उबर नहीं पाया है। उसे लगता है कि भारत उस पर एक बार फिर हमला कर सकता है। पाकिस्तान ने बेहद विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर दावा किया है कि भारतीय सेना इस महीने एक और हमला करने की तैयारी कर रही है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को मुल्तान में पत्रकारों के सामने यह दावा किया। कुरैशी ने कहा, ‘हमारे पास विश्वसनीय जानकारी है कि भारत पाकिस्तान पर एक और हमले की तैयारी कर रहा है। हमारी जानकारी के मुताबिक, यह हमला 16 से 20 अप्रैल के बीच किया जा सकता है।
अगर ऐसा हुआ तो आप समझ सकते हैं कि इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता पर क्या असर पड़ने वाला है। हमारी सरकार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों को हमले से जुड़ी अपनी आशंकाओं को लेकर पहले ही अवगत करा चुकी है। हम चाहते हैं कि विश्व समुदाय इस पर संज्ञान ले।’
राम मंदिर मामले में आया नया मोड़, केंद्र सरकार के खिलाफ SC में दायर हुई याचिका
हालांकि, पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि उन्होंने किस आधार पर यह टाइमिंग बताई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान देश के साथ इसकी जानकारी साझा करने के लिए तैयार हैं।
उधर, भारत के विदेश मंत्रालय को इस संबंध में मीडिया की तरफ से भेजे गए ईमेल में पूछे गए सवाल का कोई जवाब नहीं मिला है।