एजेंसी/Huawei कम्पनी ने भारतीय बाजार में अपनी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित वॉच लॉन्च कर दी है. इस वॉच को ई कॉमर्स साईट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करा दिया गया है. इस वॉच की कीमत कम्पनी ने 22,999 रुपए बताई है. Huawei कम्पनी की यह पहली सफायर क्रिस्टल एंड्रॉयड वियर स्मार्टवाॅच बताई जा रही है. इस स्मार्टवॉच में 42mm का डायमीटर दिया गया है.
इसके फीचर इस तरह है इसमें 1.4-इंच का एमोलेड डिसप्ले, 1.2गीगाहट्र्ज का प्रोेसेसर, 512MB रैम, 4GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इस स्मार्टवॉच में 3000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्टिविटी के फीचर भी दिए गए है.
यूजर्स इससे डेस्टिनेशन सर्च और काॅल काॅन्टेक्ट भी कर सकते है. इस स्मार्टवॉच में फिटनेस ट्रैकिंग के लिए 6-एक्सिस सेंसर भी दिया गया है.