बैडमिंटन चैंपियन की इस बायोपिक में बिना मेकअप नजर आएंगी परिणीति, जानिए वे इस लुक में आने के लिए क्या-क्या करेंगी
परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपने कॅरिअर की पहली बायोपिक की तैयारी कर रही हैं। वे जल्द ही बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल की बायोपिक में उनका किरदार निभाती दिखाई देंगी। इस फिल्म के लिए उनकी सबसे पहली कोशिश है साइना जैसा दिखने की पर हैरानी की बात है कि परिणीति इसके लिए प्रोस्थेटिक या मेकअप का इस्तेमाल नहीं करेंगी। वे इसके उलट नो मेकअप लुक में नजर आएंगी।
एक खास बातचीत में परिणीति ने कहा, ‘मुझे सौ प्रतिशत यकीन है कि मैं साइना जैसी दिखती हूं। इसीलिए आप मुझे इस फिल्म में नो मेकअप लुक में देखेंगे। बस अगर जरूरत लगी तो मेरी नाक पर प्रोस्थेटिक का इस्तेमाल किया जाएगा। मैंने भी इस चीज को लेकर अपनी टीम से डिस्कस किया है।’
जानिए विकासशील देशों में तेजी से गरीबी हटाने वाला पहले नम्बर पर कौन- सा बना देश …
चैंपियन जैसा दिखना मुश्किल होता है
-
बैडमिंटन ट्रेनिंग के बारे में परिणीति बोलीं, ‘मैं बैडमिंटन खेलती थी तो मुझे लगता था कि मुझे यह गेम आता है। ज्यादा से ज्यादा दो-तीन दिन में सीख जाऊंगी। फिर पता चला कि मुझे दुनिया की बेस्ट बैडमिंटन प्लेयर की तरह खेलना है और मुझे रैकेट भी सही से पकड़ना नहीं आता था। अब इसे शुरू से सीखना पड़ेगा। यह इतना सिंपल नहीं है। चैंपियन जैसे खेलना बहुत मुश्किल होता है।’
-
अपनी तरफ से बेस्ट दूंगी:परिणीति
मैं जानती हूं कि मुझे अपनी पूरी बॉडी को साइना की तरह ट्रांसफॉर्म करना पड़ेगा। मैं लंदन में पांच महीने की ट्रेनिंग लूंगी। मैं अपने ट्रेनर ईशान को वहां लेकर जा रही हूं जो कि एक प्रोफेशनल बैडमिंटन प्लेयर भी हैं। लंदन में हमारी बहुत इंटेंस ट्रेनिंग होगी। हम इसे अक्टूबर तक पूरा करके शूटिंग शुरू करेंगे। इस दौरान मैं अपनी तरफ से बेस्ट देने की कोशिश करूंगी ताकि साइना जैसी दिख सकूं। लुक से भी और बॉडी से भी।
-
05 महीने देंगी फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को
मेकअप पर ज्यादा फोकस न करते हुए परिणीति ने अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन पर ज्यादा काम करने का फैसला किया है। जानिए वे साइना के लुक में आने के लिए क्या-क्या करेंगी।
- पहले तो अपने बॉडी वेट को साइना जितना करने की कोशिश करेंगी।
- इसके बाद लंदन में पाचं महीने की बैडमिंटन ट्रेनिंग लेंगी।
- इस दौरान वे बैडमिंटन ट्रेनिंग के साथ ही बॉडी कंडीशनिंग पर भी काम करेंगी।
जानिए संसद परिसर में चला स्वच्छता अभियान, सांसदों ने लगाई झाड़ू…
-
फिल्म की शूटिंग के साथ करेंगी तैयारी
लंदन में परिणीति इस फिल्म के लिए तैयारी करने के साथ ही अपनी अगली फिल्म की तैयारी भी कर सकती हैं जो हॉलीवुड फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन की रीमेक है। चर्चा थी कि इस फिल्म की तैयारी के लिए वे काफी वक्त अकेले लंदन में बिताएंगी।
-
पहले श्रद्धा निभाने वाली थीं यह किरदार
इससे पहले फिल्म में श्रद्धा कपूर यह रोल करने वाली थीं। उन्होंने कई महीनों तक इसके लिए ट्रेनिंग ली थी। मेकर्स ने फिल्म से उनका लुक भी शेयर किया था और उन्होंने इसके कुछ सीन की शूटिंग भी की थी। फिर बाद में उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया। माना जाता है कि उन्होंने स्ट्रीट डांसर 3 को इससे ज्यादा तरजीह दी।