
नई दिल्ली: पाकिस्तान की ओर से आज फिर सीजफायर का उल्लघंन किया गया। पाकिस्तान की तरफ से सुबह करीब 9 बजे बीएसएफ के बोबिया पोस्ट पर अचानक फायरिंग की गई। गोलीबारी आधे घंटे तक चली।
भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि, बीएसएफ का एक जवान गुरुनाम सिंह घायल हो गए। बीएसएफ की जवाबी फायरिंग में पाकिस्तान रेंजर्स का एक जवान भी मारा गया।
पंजाब सीमा पर शुक्रवार को पाकिस्तानी और भारतीय सीमा सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई।
‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, इंटर सर्विसेज-पब्लिक रिलेशंस ने कहा कि के शकरगढ़ सेक्टर में हुई गोलीबारी में जान माल की क्षति की कोई सूचना नहीं है।
रिपोर्ट के अनुसार, बयान में कहा गया कि पंजाब रेंजर्स ने अपने भारतीय समकक्षों की ओर से की गई ‘अकारण’ गोलीबारी का जवाब दिया।