सोफा बेचना चाहती थी ये लड़की, जल्दबाजी में भेज दी खुद की न्यूड फोटो

नई दिल्ली। आजकल सबकुछ ऑनलाइन हो गया है। कुछ भी खरीदना और बचेना हो तो बाजार जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही ऑनलाइन कुछ भी खरीद या बेच सकते हैं। लेकिन कई बार ये सुविधाएं हमारी लिए दुविधा भी बन जाती है और हमें शर्मिंदा होना पड़ता है। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड में रहने वाली एक लड़की के साथ हो गया। दरअसल, इस लड़की को ऑनलाइन एक सोफा बेचना था, लेकिन जल्दबाजी में उसने अपनी न्यूड फोटो भेज दी। इसके बाद लड़की को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी।

न्यूड फोटो

इंग्लैंड के मैनचेस्टर में 25 साल की जेसिका अपना सोफा बेचना चाहती थीं। जिसके लिए उनको फेसबुक के एक लोकल बाइंग एंड सेलिंग ग्रुप में सोफे की तस्वीरें अपलोड करनी थीं, लेकिन जल्दबाजी में सोफे की फोटो अपलोड करने के बजाए जेसिका ने अपनी न्यूड फोटो अपलोड कर दी जिसके बाद उनको बहुत शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।

इस पूरे मामले पर जेसिका का कहना है कि जब वो अपने मोबाइल से सोफे की फोटो अपलोड कर रही थीं उस वक्त सोफे की फोटो पर टिक करने के बजाए गलती से उस फोटो पर टिक लग लगा जिस पर नहीं लगना चाहिए था।

ग्रुप पर इस फोटो को देखने के बाद कई लोगों ने इस पोस्ट में दिलचस्पी ली। लोगों का मानना है कि ये महज पब्लिक का ध्यान आकर्षित करने का तरीका था, लेकिन जेसिका का कहना है कि वो गलती थी और उसके लिए वो बहुत शर्मिंदा है।

LIVE TV