बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस को नहीं है, इन चीजों की समझ
मुंबई| राजनेता अजित शर्मा की बेटी अभिनेत्री नेहा शर्मा का कहना है कि राजनीति के मामले में वह बेहद नासमझ हैं।
नेहा ने कहा, “मैं क्रिकेट और राजनीति के मामले मैं बेहद नासमझ हूं। मुझे राजनीति की जानकारी है क्योंकि हमारे घर में राजनीति की काफी बातें होती हें। लेकिन राजनीति में मेरी रुचि नहीं है।”
यह भी पढ़ें; लंबे समय बाद आदित्य को मिला रोल, कह दी दिल की बात
नेहा शर्मा के पिता विधायक
नेहा के पिता बिहार के भागलपुर से विधायक हैं।
यह भी पढ़ें; Wolverine की स्टीफन ने की तारीफ लेकिन अफवाहों पर साध ली चुप्पी
नेहा इन दिनों बेहद उत्साहित हैं क्योंकि उनकी चीनी भाषा की फिल्म को 89वें अकादमी पुरस्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म वर्ग में चीन की प्रविष्ट के रूप में चुना किया गया है। फिल्म में सोनू सूद भी हैं।
नेहा ने कहा, “यह बेहद शानदार अहसास है। मुझे ट्विटर के जरिए यह खबर मिली थी। ईश्वर की कृपा है। जब मुझे यह फिल्म मिली थी तो मैं बेहद उत्साहित थी।”
बॉलीवुड में नेहा ‘तुम बिन 2’ में नजर आएंगी।