
अलीगढ़ की इगलास कोतवाली से दुष्कर्म और मौत के मामले में लापरवाही बरतने वाले निलंबित एसएचओ प्रवीण कुमार मान की विदाई समारोह राजधानी लखनऊ तक चर्चा का विषय बन गया है। गंभीर लापरवाही में निलंबित की न सिर्फ तारीफ की गयी बल्कि सीओ-एसडीए आदि ने फूलमाला पहनाकर उसका स्वागत भी किया।

हालांकि अब निलंबित कोतवाल की इस विदाई को लेकर आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि गंभीर आरोप में निलंबित कोतवाल की ऐसी विदाई पहले नहीं देखी। यदि वास्तव में दोषी थे। निलंबित हुए तो इससे बचना चाहिए था। गलत संदेश जाता है। इसी वीडियो को ट्वीट करने के साथ ही उन्होंने एडीजी जोन आगरा और यूपी पुलिस को ट्वीट में टैग किया है।
आपको बता दें कि इस विदाई समारोह में क्षेत्रीय ग्राम प्रधान और भाजपा नेता शामिल थे। सभी ने प्रवीण कुमार मान की कार्यप्रणाली की सराहना की और फूलमाला पहना कर उन्हें सम्मानित किया।