नहीं थम रहे अभी भी तीन तलाक के मामले, बिल लागु होने का नहीं है डर

रिपोर्ट: अंकित साह

 

हल्द्वानी : तीन तलाक बिल लागु होने के बावजूद भी  तीन तलाक के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं।  हल्द्वानी में  तीन तलाक के 2 मामले सामने आए हैं, पीड़ित महिलाओं ने आरोपी पति के ख़िलाफ़ पुलिस को तहरीर सौंपी है।

तीन तलाक

बनभूलपुरा थाना इलाके के इन दो मामलों में एक पीड़ित महिला कमरुनिशा है जो 6 माह की गर्भवती है, पीड़िता हल्द्वानी के इंदिरा नगर में रहती है। उसने आरोप लगाया है की शादी होने के बाद से ही उसका पति सद्दाम उससे मारपीट करता था और दहेज की मांग भी करता था।  दो दिन पहले उसने पत्नी कमरुनिशा से मारपीट की औऱ फिर तीन तलाक भी दे दिया।

पुलिस लाइन में मनाई गई जन्माष्टमी,हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम 

घटना के बाद से आरोपी पति सद्दाम फरार है, अब पुलिस इस मामले में जांच कर  आरोपी पति की तलाश में जुटी है।

एक अन्य मामले में पीड़ित आरजू ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने दोनों मामलों में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, स्थानीय लोगों ने तीन तलाक के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

LIVE TV