नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 1396 नए मामले…

नई दिल्ली।  देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1396 नए मामले सामने आए हैं और 48 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद  देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 27,892 हो गई है, जिसमें 20,8357 सक्रिय हैं, 6185 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 872 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज राजस्थान में 36 और बिहार में 13 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

कोरोना का कहर

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बताया कि कोरोना को मात दे चुके चार लोगों के रक्त के नमूने एंटीबॉडी के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके प्लाज्मा का उपयोग अब अन्य रोगियों के इलाज के लिए किया जाएगा। बीएमसी ने अन्य लोगों से भी अपील की है जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं प्लाज्मा दान के लिए आगे आएं और दूसरों को संक्रमण से उबरने में मदद करें।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1396 नए मामले सामने आए हैं और 48 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद  देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 27,892 हो गई है, जिसमें 20,8357 सक्रिय हैं, 6185 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 872 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस क्रिकेटर ने बताया अपने तीन साल का टारगेट,एक नई तैयारी के साथ करेगें शुरुआत!

ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य के बालासोर जिले में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 108 हो गई है । जिसमें 72 सक्रिय मामले हैं, 35 ठीक हो चुकेहैं और एक की मौत हो गई है।

 

LIVE TV