
खरगोन: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नर्मदा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए निकाली जा रही ‘नमामि देवी नर्मदे’ नर्मदा यात्रा रविवार को खरगोन के कसरावद पहुंची, इस यात्रा का खास आकर्षण महिला हॉकी टीम की सदस्य रहीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदा सेवा यात्रा में महिला हॉकी टीम के शामिल होने से गदगद थे। उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत की बेटियों ने हॉकी के क्षेत्र में मान बढ़ाया है। उन्होंने टीम को पूर्व में घोषित पुरस्कार राशि को दो लाख रुपये से बढ़ाते हुए 25 लाख रुपये करने की घोषणा की।
सिंगापुर से सोना लाने वाली महिला हॉकी टीम की कप्तान सुशीला चानू ने मध्यप्रदेश सरकार के नर्मदा स्वच्छता अभियान की प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा विश्व में नदी संरक्षण के लिए सबसे बड़ी सेवा यात्रा है। सिने अभिनेता अमिताभ बच्चन और स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी नर्मदा स्वच्छता अभियान का समर्थन किया है। नर्मदा सेवा यात्रा को विदेशों से भी जन-समर्थन मिल रहा है।
मुख्यमंत्री चौहान ने यात्रा को सभी वर्गो के मिल रहे समर्थन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सब धर्म के लोग एक मंच पर बैठे हैं। यह एक अच्छी परंपरा है। यह बड़े गौरव की बात है कि नर्मदा सेवा यात्रा में अलग-अलग धर्म के लोग एक-एक दिन का खर्च जनहित में वहन कर रहे हैं। सेवा यात्रा में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मावलंबी भी शामिल हुए।