नदी में नाव चलाती नजर आईं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, वायरल हो रहा यह वीडियो
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में वह एक बार फिर अलग अंदाज में दिखाई दे रही है। इस बार उन्होंने नाव चला कर लोगों को हैरान कर दिया है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इन दिनों उत्तर 24 परगना के दौरे पर हैं। इस दौरान के दौरान बुधवार को गांवों में उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इछामती नदी में नाव का उद्घाटन किया। वायरल हो रहा वीडियो इसी दौरान का है जब वह खुद ड्राइवर सीट पर बैठ गई और नाव चलाने लगीं। उनके इस अंदाज ने लोगों को काफी हैरान कर दिया। ज्ञात हो कि इससे पहले भी वह अपने अलग अंदाजों से लोगों को हैरान कर चुकी है। चुनाव के दौरान वह फुटबॉल खेलती भी दिखाई दी थीं।