नए रंग रूप और डिजायन के साथ आएगा Poco F2, लीक हुई सारी जानकारी
नई दिल्ली। मोबाइल निर्माता कंपनी श्याओमी इन दिनों अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Poco F2 को लेकर काफी चर्चा में है। आए दिन इस हैंडसेट से जुड़ी कई जानकारी सामने आ रही है।
ताजा मामले में इस हैंडसेट का एक कंसेप्ट रेंडर सामने आया है। इस रेंडर से स्मार्टफोन के डिजायन और फीचर्स की अटकले लगाई जा रही हैं। लीक रेंडर को देखने पर पता चलता है कि इसका डिजायन Poco F1 के डिज़ाइन से काफी अलग है। वहीं हैंडसेट में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले होने का भी अंदाजा लगाया जा रहा है। नाम से ही पता चलता है कि यह हैंडसेट इसी साल अगस्त में लांच किये गए Poco F1 का अपग्रेड मॉडल होगा।
फिलहाल अभी इस हैंडसेट को लेकर काम जारी है। लेकिन लांच से पहले ही इस पर चर्चा का बाजार गरम है। ताजा मामले में इस हैंडसेट के स्पेसीफिकेशन लीक होने की भी जानकारी मिली है।
इससे पहले इस नए मॉडल को बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर कुछ अहम स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट किया गया था।
खबरों के मुताबिक़ Benjamin Geskin नाम के एक टिप्सटर ने शाओमी पोको एफ2 का एक कंसेप्ट रेंडर सार्वजनिक किया है। इस रेंडर को अब तक लीक हुई जानकारियों और कयासों के आधार पर बनाया गया है। रेंडर में वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच नज़र आ रहा है। यह Xiaomi Mi Play जैसा है। लेकिन पोको एफ1 ट्रेडिशनल नॉच के साथ आता है।
गौर करने वाली बात है कि हाल ही में Xiaomi Redmi 7 Pro को TENAA पर वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ लिस्ट किया गया था।
इस नॉच डिज़ाइन के कारण Poco F2 में ज़्यादा स्क्रीन टू बॉडी रेशियो हो सकता है। कंसेप्ट रेंडर में वर्टिकल पोज़ीशन में डुअल रियर कैमरा सेटअप नज़र आ रहा है। याद रहे कि Poco F1 में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप है।
Poco F2 के कंसेप्ट रेंडर में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा पोको की ब्रांडिंग है। बता दें कि यह कंसेप्ट रेंडर है। ऐसे में फोन के आखिरी डिज़ाइन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
वहीं Xiaomi ने हाल ही में 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज से लैस Poco F1 Armoured Edition मार्केट में उतारा था। नए वेरिएंट की सेल 23,999 रुपये में शुरू हो चुकी है। वहीं, Poco F1 के सभी वेरिएंट की कीमतों में 1,000 रुपये की कटौती की गई थी। अब इस फोन की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है।
इन चाबियों में से चुनें कोई एक चाबी, जो खोलेगी आपकी किस्मत का दरवाजा…
इससे पहले Geekbench लिस्टिंग से खुलासा हुआ कि Poco F2 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलेगा और इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा। गौर करने वाली बात है कि Poco F1 को हाल ही में एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित मीयूआई 10 अपग्रेड मिला था। इसके अलावा पहला पोको एफ1 हैंडसेट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आया था। ऐसे में हम नेक्स्ट जेनरेशन डिवाइस में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर की उम्मीद कर सकते हैं।