वीडियो : सुपरस्टार ने मारा फैन को थप्पड़
चेन्नई| अपने गुस्से के लिए मशहूर अभिनेता-राजनीतिज्ञ नंदमुरी बालकृष्ण ने एक बार फिर उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश में उनके नजदीक आ गए एक प्रशंसक के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। घटना बुधवार रात की है, जब वह उप चुनाव में सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए आंध्र प्रदेश के नांदयाल पहुंचे।
ट्विटर पर मौजूद इस वीडियो में बालकृष्ण (57) तस्वीर लेने की कोशिश करने वाले प्रशंसक को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं। इसके बाद वह उसे घूरते और गुस्से से जाते दिखे।
यह भी पढ़ें: नवरोज की बधाइयों से सराबोर बॉलीवुड
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
यह पहली बार नहीं है जब बालकृष्ण ने खुद को इस तरह की स्थिति में पाया हो। पिछले साल तिरुमाला मंदिर दौरे के दौरान भी उन्होंने सेल्फी लेने की कोशिश करने वाले एक शख्स को थप्पड़ जड़ा था।
यह भी पढ़ें: एक दुपट्टा बना प्रियंका के गले का फंदा, यूजर्स ने दिया देश निकाला
पिछले महीने के.एस. रवि कुमार के साथ आगामी तेलुगू फिल्म के सेट से भी बालकृष्ण का कुछ ऐसा ही वीडियो लीक हुआ था, जिसमें वह सहायक को थप्पड़ जड़ते और उससे जूतों का फीता बांधने के लिए कहते नजर आए थे।
बालकृष्ण की आगामी तेलुगू फिल्म ‘पैसा वसूल’ पहली सितंबर को रिलीज होगी।
#Balakrishna aka #Balayya Slapping Mission100 faces Update ?? pic.twitter.com/kzMuuqs9r8
— KHIREN™ (@Followkhiren) August 17, 2017