26 जनवरी वो तारीख हैं जब आजाद भारत का संविधान बनाया गया था. इस शनिवार को पूरा देश 70वें गणतंत्र दिवस पर जश्न मनाएगा. देशभक्ति को बॉलीवुड फिल्मों में भी बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया गया है. बॉलीवुड में कई फिल्में और गानें हैं, जो देश के नाम समर्पित हैं.
इस गणतंत्र दिवस पर सुनिए बॉलीवुड के देशभक्ति से लबरेज गाने: