
देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र के हेतिमपुर छोटी गंडक नदी में सोमवार सुबह एक किशोरी का शव मिला है। किशोरी की कमर में बालू की एक बोरी बंधी हुई थी। वह क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी। चार दिन पहले घर से वह संदिग्ध हाल में गायब हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की।

देवरिया के महुआडीह क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति की 17 वर्षीय इकलौती बेटी चार दिन पहले शुक्रवार शाम घर से संदिग्ध हाल में गायब हो गई थी। सोमवार सुबह गांव से सटे छोटी गंडक नदी में लोगों ने शव उतराते हुए देखकर शोर मचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। घटना स्थल पर पहुंचे घरवालों ने शव की शिनाख्त की। वहां पानी में कुछ दूर दो बोरियां और भी थीं। किशोरी की जीभ बाहर निकली हुई थी।
शव पर गर्दन दबाने के निशान प्रतीत हो रहे थे। चुकाने वाली बात यह है कि अभी तक घर के लोगों ने पुलिस को बेटी के गायब होने की सूचना नहीं दी थीं । शव मिलने के बाद घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। दूसरी तरफ, बेटी की मौत से पिता, माता व दो भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक किशोरी के पिता सैलून चलाते हैं।
पुलिस ने शव कब्ज़े में लिया
नदी में शव मिलने की सुचना मिलने पर पहुंचे परिजनो ने करवाई न करवाने की बात करते हुए कहा की जो होना था सो हो गया कहकर शव का अंतिम संस्कार करने लगे, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।
सूत्रों के अनुसार किशोरी कक्षा आठ की छात्र है। उसका किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी होने के बाद घर वालों ने कुछ दिन पहले ही उसके साथ मारपीट की थी।जानकारी मिलने पर पुलिस की शक की सुई घर के लोगों की तरफ ज्यादा घूम रही है। यह साफ नहीं हो पा रहा कि किस युवक से उसका प्रेम संबंध था।