देर रात आग ने मचाया कोहराम ,दुकान जलकर हुई खाक मची अफरा तफरी 

रिपोर्ट-आदर्श त्रिपाठी/हरदोई

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज देर रात आग ने भीषण कोहराम मचाया।  अचानक आग लगने से दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई।  जब लोगों ने दुकान से आग की लपटें निकलती देखीं तो मौके पर भारी भीड़ जुट गई।

आनन फानन में लोगों ने किसी तरह पानी की व्यवस्था करके आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान में रखा हुआ लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया था अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।

हरदोई में आग

दुकान से आग की निकलती हुई ऊँची ऊँची लपटों की यह तस्वीरें हरदोई जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के महोलियाँ शिवपार की हैं।  जहां बंद पड़ी दुकान में अचानक आग लग गई ।

दुकान से अचानक आग की लपटें निकलती देख पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई।  मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी सूचना दी लेकिन फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची तो लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया ।

यूपी के फतेहपुर में मतदान के लिए वोटर्स में दिखा उत्साह, डीएम ने दिव्यांगों के लिए मंगाई ट्राई साइकिल

करीब आधे घंटे तक आग की ऊँची ऊँची लपटों पर पानी फेकने के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया।  लेकिन उससे पहले दुकान में रखा लाखों रुपए सामान जलकर खाक हो गया था।

अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है वैसे आग लगने की बजह शार्ट सर्किट हो सकता है।

LIVE TV