दून के सवा सौ बैंकों में सेंध लगाने वाला शातिर गिरफ्तार, खत्म हुआ चोरी का डर

दून देहरादून: दून के बैंकों के खाते से हो रही लगातार चोरी अब थम ही जायेगी। दून में एक शातिर चोर लगभग सवा सौ बैंक खातों से लाखो की चारी कर चुका है। उस चोर को आज दून की पुलिस मुंबई से गिरफ्तार कर ली है। पुलिस की चल रही यह कोशिस आखिर कामयाब हो ही गई।

हालांकि देर रात तक आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अधिकारियों ने चुप्पी साधे रखी। मामले में कुछ बोलने से बच रहे पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े- भाजपा में हर किसी का हलक सुखा दिया शाह ने!

आपको बता दें कि एक जुलाई से आठ जुलाई के बीच नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के तीन एटीएम पर स्कीमर डिवाइस लगाकर हरियाणा के झज्जर निवासी रामवीर, जगमोहन और सुनील ने देहरादून के सवा चार हजार बैंक खातों के एटीएम कार्ड का डाटा उड़ा लिया था। उन्होंने इस चुराए गए डाटा से एटीएम काडरें का क्लोन तैयार किया और फिर उनसे 14 से 21 जुलाई के बीच तकरीबन सौ लोगों के खातों से लाखों की रकम निकाल ली।

 यह भी पढ़े- शिक्षामित्रों के आंदोलन से हरकत में आए सीएम योगी, सभी की मूल पद पर वापसी

देहरादून में अब तक की इस सबसे बड़ी साइबर ठगी में पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी व मामले के खुलासे के लिए एसटीएफ और दून पुलिस की संयुक्त टीम एसआइटी के रूप में गठित की। एसआइटी तभी से आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी थी, लेकिन साइबर ठगों की लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही थी। सूत्रों के मुताबिक साइबर ठगों को सोमवार को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि दून पुलिस तीनों को लेकर देहरादून के लिए रवाना हो चुकी है। संभावना है कि मंगलवार देर शाम तक पुलिस तीनों को देहरादून कोर्ट में पेश कर दे।

LIVE TV