दुनिया का सबसे विषैला सांप बचाएगा इंसान की जान, कोरोना के खिलाफ रामबाण है यह जहर

कोरोना वायरस के खिलाफ कई वैक्सीन आ चुकी है। लेकिन अभी भी कोई वैक्सीन ऐसी नहीं है जो 100 फीसदी असरदार होने का दावा कर सके। हालांकि पहली बार ऐसा लग रहा है कि वायरस के खिलाफ जीवनरक्षक दवाई बनाने के करीब वैज्ञानिक पहुंच गए है। ब्राजील के रिसर्चर्स ने पता किया है कि दुनिया के सबसे विषैले सांप के अंदर एक ऐसा अणु है जो कोरोना वायरस को रोकने में कामयाब साबित हो गया है।

ब्राजील के शोधकर्ताओं ने पता लगाया है कि इस प्रकार के सांप के जहर में एक अणु ने बंदर की कोशिकाओं में कोरोनावायरस प्रजनन को रोक दिया है। जो कोविड-19 के कारण वारयस का मुकाबला करने के लिए एक दवा की ओर संभावित पहला कदम साबित हो रहा है। इस महीने वैज्ञानिक पत्रिका मोलेक्यूल्स में प्रकाशित एक रिसर्च में यह दावा किया गया है कि जराकुसु पिट वाइपर सांप के जहर में यह अणु मौजूद है। यह अणु कोरोना वायरस को रोकने में कामयाब साबित हो रहा है। बंदरों के ऊपर वैज्ञानिकों ने जब रिसर्च किया तो पाया कि बंदर के अंदर 75 प्रतिशत तक कोरोना वायरस को रोकने में सांप के जहर में मौजूद यह अणु कारगर है। इसके बाद ही काफी संभावना बन रही है कि जल्द ही कोरोना वायरस का जहर मिल जाएगा।

प्रोफेसर राफेल के अनुसार सांप के जहर में मौजूद अणु एक पेप्टाइट यानि अमीनो एसिड की श्रृंखला है। जो PLPro नामक कोरोनावायरस के एक एंजाइम से जुड़ जाता है। जिसके बाद कोरोना वायरस शरीर के अंदर कॉपी बनाना बंद कर देता है।

LIVE TV